केरल

तिरुवनंतपुरम में अन्तर्राष्ट्रीय नाटकोत्सव

अथवा भारत रंग महोत्सव

 

 केरल में पहली बार नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली की तरफ से अन्तार्राष्ट्रीय नाटकोत्सव 'भारत रंग महोत्सव' फरवरी 9 से 14 तक आयोजित किया जाएगा । राजधानी नगर तिरुवनंतपुरम में, टैगोर थियेटर में आयोजित इस 'रंग महोत्सव' में आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बंगला देश के आलावा भारत के भी प्रमुख नाट्य संघों द्वारा भी नाटक पेश किये जाएंगे । यह कार्यक्रम नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली और राज्य सूचना और जन संपर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप में आयोजित किया जा रहा है ।

 उद्घाटन समारोह में 'मैसूर संकल्प' द्वारा 'मर्णायकं' नाटक मंचित किया जाएगा । 10 फरवरी को श्रीलंका के स्टेज थियेटर ग्रुप का 'डियर चिल्ड्रन सिनसियर्ली' (रुवान्ती डी चिक्केरा द्वारा निर्देशित), 11 को बंगला देश थियेटर आर्ट यूनिट का 'अमीना सुन्दरी' (रूक्कय्या रफीक बेबी द्वारा निर्देशित), 12 को आस्ट्रेलिया बेलवोयर का 'स्टोरीज़ आई वान्ट टु टेल यु  इन पर्सन' (अने लुयी सार्क्स द्वारा निर्देशित), 13 को ओडिशा के कैनमास ग्रुप का 'गिनुवा' (निर्देशक कैलाश पाणिग्राही) और 14 को ड्रामा स्कूल ऑफ अलुम्नी रिप्पर्टी, तृश्शूर का 'कुषिवेट्टुन्नवरोट्' (गड्ढा खोदनेवालों से), (नरिप्पट्टा राजु द्वारा निर्देशित) आदि नाटक मंचित किये जाएंगे । नाट्य प्रदर्शन के दौरान हर शाम साढे पांच बजे केरल के मौलिक कलारूपों की प्रस्तुति होगी ।

 राज्य मंत्री के.सी जोसफ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे । स्वास्थ्य मंत्री वी.एस.शिवकुमार अध्यक्षता करेंगे और महापौर वी.के प्रशांत मुख्य अभिभाषण करेंगे । मलयालम के विख्यात फिल्मी अभिनेता-कलाकार मधु मुख्य अतिथि होंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें-0471-2315426, 94960032442,9633306218,0471-2315426, 2327206, 2334740.        

                               -केरलाञ्चल ब्यूरो ।

 

WWW.KERALANCHAL.COM

banner
KERALANCHALFONT

केरलाञ्चल

नया कदम , नई पहल ; एक लघु, विनम्र  प्रयास।

 

kera1
mapfin
keralaMAL

हिन्दी भाषा तथा साहित्य केलिए समर्पित एक संपूर्ण हिन्दी वेब पत्रिका

07/03/16 00:24:34 

 

Last updated on

सहसंपादक की कलम से

 

Rotating_globe

संपादकीय

 

'केरलाञ्चल' एक बिलकुल ही नई वेब पत्रिका है ।  हिन्दी के प्रचार प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में बिलकुल ही नयी पत्रिका ।  हिन्दी के प्रचार, प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय हिन्दी संस्था संघ, दिल्ली के अधीन ही कई स्वैच्छिक हिन्दी संस्थाएं कार्यरत हैं ।  भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए अधिनियम बनाये गये है और उसके तहत देश भर में कर्मचारियों और साधारण नागरिकों में भी कार्यसाधक ज्ञान या हिन्दी के प्रति रुचि पैदा करने या बढाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । हर साल सितंबर  महीने में चौदह तारीख को देश-भर की हिन्दी संस्थओं,  केंद्र सरकारी आगे पढ़ें

 

सूचना प्रौद्योगिकी के इस नये युग में हमारी ओर से एक लघु विनम्र प्रयास 'केरलाञ्चल' नाम से एक वेब पत्रिका के रूप में यहाँ प्रस्तुत है।  आज इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर में ही नहीं मोबईल फोनों में भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपनी जान-पहचान की भाषा में खबरें पढ़ सकते हैं।  प्रादुर्भाव के समय वेब पत्रकारिता (सायबर जर्नलिज़म) कुछ अंग्रेज़ी साइटों तक सीमित रहा। लेकिन पिछले पच्चीस-तीस वर्षों के अन्तराल में निकले हिन्दी वेबसाइटों की भरमार देखकर इस क्षेत्र में हुए विकास और लोकप्रियता हम समझ सकते हैं। हिन्दी यूनिकोड का विकास हिन्दी वेब पत्रकारिता का मील पत्थर आगे पढ़ें

Free Global Counter