प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के दौरे पर

तिरुवनन्तपुरम- केरलः modi1

 प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  द्विदिवसीय दौरे पर 14 दिसंबर को केरल आयेंगे।  उनके व्यस्त कार्यक्रमों में कोल्लम में एस.एन.कॉलेज के प्रांगण में केरल के पूर्व मुख्य मंत्री आर. शंकर की मूर्ति का अनावरण, शिवगिरि मठ जाना, कोच्ची में सेनाधिकारियों संयुक्त बैठक में भाग लेना, तृश्शूर में भाजपा के सार्वजनिक सम्मेलन को उद्बोधित करना आदि शामिल है। 

 14 दिसंबर को 4.10 बजे आप कोच्ची में आई.एन.एस गरुड के नौसेना एयर स्टेशन में पहुँचेगी।  उसके बाद हेलिकॉप्टर में तृश्शूर सरकारी महाविद्यालय के मैदान में पहुँचेंगे।  तेक्किन काड मैदान में पाँच बजे भाजपा द्वारा आयोजित सार्वजनिक सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को उद्बोधित करेंगे।  उसके बाद सडक मार्ग से 7.15 बजे  कोच्चि ताज मलबार आयेंगे और रात वहीं ठहरेंगे। 

 15 दिसंबर को 8.50 बजे सडक मार्ग से प्रधानमंत्री आई.एन.एस गरुड में पहुँच जाएँगे।  नौ बजे तीनों सेनाओं का गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार करेंगे।  उसके बाद नौ सेना के हेलिकॉप्टर में 9.30 बजे आई.एन.एस विक्रमादित्य में पहुँचेंगे।  वहाँ 9.40 बजे से अपराह्न 1.15 तक सेनानायकों की संयुक्त वाररूम बैठक में उपस्थित रहेंगे।  पहली बार दिल्ली के बाहर वाररूम की बैठक बुलायी जा रही है।  उसके बाद हेलिकॉप्टर में कोल्लम आश्रामम् मैदान में पहुँच जाएँगे। 2.45 बजे एस.एन कॉलेज के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री आर.शंकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे वहाँ से हेलिकॉप्टर में 4.15 बजे शिवगिरि मठ का दौरा करेंगे वहाँ श्रीनारायण गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री शिवगिरी में पेड का पौधा रोपेंगे।  4.50 बजे आप हेलिकॉप्टर में तिरुवनन्तपुरम शंखुमुखं की ओर रवाना हो जाएँगे और 5.10 बजे तक शंखुमुखं वायुसेना की तकनीकी एरिया पहुँचेंगे।  वहाँ से वायुसेना के खास हवाई जहाज़ में आप दिल्ली लौटेगे।

 

 

WWW.KERALANCHAL.COM

banner
KERALANCHALFONT

केरलाञ्चल

नया कदम , नई पहल ; एक लघु, विनम्र  प्रयास।

 

kera1
mapfin
keralaMAL

हिन्दी भाषा तथा साहित्य केलिए समर्पित एक संपूर्ण हिन्दी वेब पत्रिका

07/03/16 00:24:26 

 

Last updated on

सहसंपादक की कलम से

 

Rotating_globe

संपादकीय

 

'केरलाञ्चल' एक बिलकुल ही नई वेब पत्रिका है ।  हिन्दी के प्रचार प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में बिलकुल ही नयी पत्रिका ।  हिन्दी के प्रचार, प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय हिन्दी संस्था संघ, दिल्ली के अधीन ही कई स्वैच्छिक हिन्दी संस्थाएं कार्यरत हैं ।  भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए अधिनियम बनाये गये है और उसके तहत देश भर में कर्मचारियों और साधारण नागरिकों में भी कार्यसाधक ज्ञान या हिन्दी के प्रति रुचि पैदा करने या बढाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । हर साल सितंबर  महीने में चौदह तारीख को देश-भर की हिन्दी संस्थओं,  केंद्र सरकारी आगे पढ़ें

 

सूचना प्रौद्योगिकी के इस नये युग में हमारी ओर से एक लघु विनम्र प्रयास 'केरलाञ्चल' नाम से एक वेब पत्रिका के रूप में यहाँ प्रस्तुत है।  आज इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर में ही नहीं मोबईल फोनों में भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपनी जान-पहचान की भाषा में खबरें पढ़ सकते हैं।  प्रादुर्भाव के समय वेब पत्रकारिता (सायबर जर्नलिज़म) कुछ अंग्रेज़ी साइटों तक सीमित रहा। लेकिन पिछले पच्चीस-तीस वर्षों के अन्तराल में निकले हिन्दी वेबसाइटों की भरमार देखकर इस क्षेत्र में हुए विकास और लोकप्रियता हम समझ सकते हैं। हिन्दी यूनिकोड का विकास हिन्दी वेब पत्रकारिता का मील पत्थर आगे पढ़ें

Free Global Counter