बहुभाषा विद् एवं शोधकार डॉ.वी.एस.शर्मा 80 पर

बहुभाषा विद्, शोधकर्ता एवं अध्यापक वी.एस.शर्मा ने अस्सी साल पूरे किये ।  आपने अंग्रेजी a3580f0d-74ec-451f-8f21-920c9991ead1और मलयालम में लगभग 90 से ज्यादा पुसतकों और सौ से ज्यादा शोध प्रबंधों की रचना की है ।  नाट्य शास्त्र में भी आपको गहरा ज्ञान है । आप केरल विश्वविद्यालय के मलयालम विभाग के पूर्व अध्यक्ष हैं और केरल कला मंडलम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।  केरल विश्वविद्यालय में आपने ही पहली बार मलयालम में शोध प्रबंध प्रस्तुत कर पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की थी ।  इसके बाद ही दूसरे विश्वविद्यालयों ने भी मलयालम में शोध प्रबंध स्वीकार करना शुरू किया था । आपका शोध कार्य कुञ्चन नंबियार के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित था ।
 12 मार्च 1936 को- अर्थात् कुंभ महीने के हस्त नक्षत्र के दिन आप का जन्म हुआ था । पिता आलप्पुषा जिले में हरिप्पाट पुत्तियिल इल्लम में साहित्यभूषण पी.एस.वासुदेव शर्मा और माता शुचीन्द्रम वट्टत्व की स्थानिकर मठ में पार्वती अन्तर्जनम् ।
 आपकी स्कूली शिक्षा हरिप्पाट में हुई । नागरकोविल एस.टी हिन्दू कॉलेज और, यूनिवेर्सिटी कॉलेज तिरुवनंतपुरम में उच्च शिक्षा प्राप्त की और केरल विश्वविद्यालय से डी.लिट की उपाधि भी प्राप्त की । 
 मलयालम दैनिक 'मलयालराज्यं' के संपादक के पद से उनहोंने अपना आधिकारिक जीवन शुरू किया । उसके बाद जन-संपर्क विभाग में अनुवादक हुए ।  केरलवर्मा कॉलेज, तृश्शूर और तदनंतर केरल विश्वविद्यालय के मलयालम विभाग में अध्यापक हुए । केरल विश्वविद्यालय में अभिषद सदस्य और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के डीन रहे हैं । 'किल्लीकुरिश्शि मंगल तुंञ्चन स्मारक' के अध्यक्ष एवं तिरुवनंतपुरम मार्गी के अध्यक्ष आदि पर भी आपने सेवा की है ।
 भोजदेव का श्रृंगार प्रकाश, श्री.स्वाति तिरुनाल-जीवन और कृतियां, गीतांजलि का अनुवाद, रवीन्द्र सरोवरं, गीत गोविन्दम् की व्याख्या, डॉन्स एंड म्यूसिक ऑफ साउथ इंडिया, ट्रावनकोर डाइनास्टी आदि उनकी प्रमुख रचनाएं हैं ।  केन्द्र सरकार के संस्कृति विभाग का सीनियर फेलोशिप, सोराब्जी टाटा फेलोशिप आदि कई पुरस्कार उन्हें प्राप्त हुए हैं ।
 आप अविवाहित हैं, तिरुवनंतपुरम (केरल) में शास्तमंगल में निवेदिता में रहते हैं ।
अस्सी वर्ष पूरा करने की अवसर पर केरलाञ्चल डॉ.शर्माजी का हार्दिक अभिनंदन करती हैं ।
-एस.एस.आर ।

WWW.KERALANCHAL.COM

banner
KERALANCHALFONT

केरलाञ्चल

नया कदम , नई पहल ; एक लघु, विनम्र  प्रयास।

 

kera1
mapfin
keralaMAL

हिन्दी भाषा तथा साहित्य केलिए समर्पित एक संपूर्ण हिन्दी वेब पत्रिका

07/03/16 00:24:18 

 

Last updated on

सहसंपादक की कलम से

 

Rotating_globe

संपादकीय

 

'केरलाञ्चल' एक बिलकुल ही नई वेब पत्रिका है ।  हिन्दी के प्रचार प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में बिलकुल ही नयी पत्रिका ।  हिन्दी के प्रचार, प्रसार और प्रयोग के क्षेत्र में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय हिन्दी संस्था संघ, दिल्ली के अधीन ही कई स्वैच्छिक हिन्दी संस्थाएं कार्यरत हैं ।  भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए अधिनियम बनाये गये है और उसके तहत देश भर में कर्मचारियों और साधारण नागरिकों में भी कार्यसाधक ज्ञान या हिन्दी के प्रति रुचि पैदा करने या बढाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । हर साल सितंबर  महीने में चौदह तारीख को देश-भर की हिन्दी संस्थओं,  केंद्र सरकारी आगे पढ़ें

 

सूचना प्रौद्योगिकी के इस नये युग में हमारी ओर से एक लघु विनम्र प्रयास 'केरलाञ्चल' नाम से एक वेब पत्रिका के रूप में यहाँ प्रस्तुत है।  आज इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर में ही नहीं मोबईल फोनों में भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपनी जान-पहचान की भाषा में खबरें पढ़ सकते हैं।  प्रादुर्भाव के समय वेब पत्रकारिता (सायबर जर्नलिज़म) कुछ अंग्रेज़ी साइटों तक सीमित रहा। लेकिन पिछले पच्चीस-तीस वर्षों के अन्तराल में निकले हिन्दी वेबसाइटों की भरमार देखकर इस क्षेत्र में हुए विकास और लोकप्रियता हम समझ सकते हैं। हिन्दी यूनिकोड का विकास हिन्दी वेब पत्रकारिता का मील पत्थर आगे पढ़ें

Free Global Counter